सभी jio ग्राहक के लिए अच्छी खबर, पढ़ें


Reliance Jio Dongle Details in Hindi. 

रिलायंस पिछले एक साल से अपने यूजर्स के लिए आये दिन नए-नए प्लान्स लेकर आ रही है।हाल ही में कंपनी ने धन धना धन ऑफर लॉन्च किया था।अब जियो कंपनी ने प्राइम मेंबर के लिए धमाकेदार एडिशनल डेटा वाला एक और प्लान उतारा है।9,999 रुपये के प्लान में कंपनी प्राइम यूजर्स को 810 जीबी डेटा दे रही है जिसकी वैलिडिटी 420 दिन यानी 14 महीने होगी।

जियो ने धन धना धन ऑफर के बाद लांच किया नया ऑफर
जबकि नॉन प्राइम मेंबर के लिए भी कंपनी एक प्लान लेकर आई है।जिसमे यूजर को 750 जीबी डेटा मिलेगा।और इसकी वैलिडिटी 360 दिन होगी।कंपनी अपने प्राइम यूजर्स को खासा फायदा दे रही है।इसके अलावा यूजर्स को एडिशनल डेटा दे रही है।
आपको बता दें कि 'धन धना धन' ऑफर्स में कंपनी प्राइम मेंबर्स के लिए प्लान है जिसमें 309 रुपये में अनलिमिटेड डेटा, फ्री वॉयस कॉल, अनलिमिटेड SMS और जियो ऐप्स एक्सेस के साथ 1GB डेटा प्रतिदिन दे रही है, वहीँ दूसरे प्लान में 509 रुपयेमें सारे ऑफर वैसे ही होंगे केवल डेटा 2GB तक उपयोग करने की सुविधा अलग से मिलेगी।
जानकारी के मुताबिक, ट्राई जियो के ऑफर 'धन धना धन' को रिव्यू कर रही है।जरूरत पड़ने पर ट्राई जियो के अधिकारी को बुला सकती है।आपको बता दें कि टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर कंपनी रिलायंस जियो मार्च महीने के 4G स्पीड के आंकड़ों के सर्वे में पहले नंबर पर है।
रिपोर्ट के मुताबिक, मार्च में जियो की औसत डाउनलोड स्पीड 16.48 एमबीपीएस रही।इसके मुकाबले आइडिया की औसत डाउनलोड स्पीड 8.33 एमबीपीएस और एयरटेल की 7.66 एमबीपीएस रही।वोडाफोन की औसत डाउनलोड स्पीड 5.66 एमबीपीएस, रिलायंस कम्युनिकेशंस की 2.64 एमबीपीएस, टाटा डोकोमो की 2.52 एमबीपीएस, बीएसएनएल की 2.26 एमबीपीएस और एयरसेल की 2.01 एमबीपीएस रही।
वहीं निजी कंपनी ओपन सिग्नल ने अपने सर्वे में दावा किया है कि भारती एयरटेल 11.5 एमबीपीएस की औसत 4G डाउनलोड स्पीड के साथ सबसे तेज 4G नेटवर्क है जबकि 3.92 एमबीपीएस की औसत स्पीड के साथ रिलायंस जियो चौथे स्थान पर है।

Comments

Popular posts from this blog

Do not throw lemon peels, hidden in the beauty of your beauty

Odisha in Hindi - ओडिशा एक नजर में

Reliance Jio